
वाहन चोरी के खिलाफ पुलिस व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए एसीपी शमशेर सिंह.
वहीं इस मामले में गुरुग्राम के एसीपी क्राइम शमशेर सिंह की मानें तो वाहन चोरी की वारदातों से निपटने के लिए एंटी व्हीकल थेफ्ट नामक अलग विभाग भी है, जो समय-समय पर वाहन चोरी से जुड़े गैंगों को बेनकाब करता रहता है, लेकिन यही चोर जमानत पर बाहर आकर फिर से वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देते हैं. एसीपी क्राइम की मानें तो सभी थाना प्रभारियों को पेट्रोलिंग और पुलिस नाकों पर अलर्ट रहने के आदेश भी जारी किए गए हैं. वे संदिग्ध लगने वाले वाहनों की समय-समय पर चेकिंग करते रहते हैं.
पुलिस के दावों में कितनी सच्चाई है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वाहन चोरी की शिकायतों से साइबर सिटी के विभिन्न थानों के रजिस्टर भरे पड़े हैं. बीते आठ महीनों में यह आंकड़ा 3100 के पार हो चला है, लेकिन वारदातों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में ‘सेवा, सुरक्षा और सहयोग’ का नारा देने वाली गुरुग्राम पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं.
The post हिंदी न्यूज़ – साइबर सिटी गुरुग्राम में 24 घंटे में चोरी गईं 17 बाइक-In cyber city gurugram in 24 hours 17 bikes stolen appeared first on OSI Hindi News.
0 Comments:
Post a Comment