
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह।फोटो: न्यूज18 राजस्थान
Updated: September 16, 2018, 3:50 PM IST
शाह में सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा की चार पीढ़ियों ने शासन किया, लेकिन पिछड़े समाज को न्याय नहीं मिला. नरेन्द्र मोदी सरकार बनने के साथ ही देश के करोड़ों गरीबों के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की गई. 70 साल से पिछड़े समाज के लोग जो मांग कर रहे थे उसको पूरा करने का काम भाजपा ने किया है. पिछड़ा वर्ग आयोग को अब संविधान का समर्थन प्राप्त है.
सबका साथ, सबका विकास
सम्मेलन में शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं भारत के विकास का मंत्र है ‘सबका साथ, सबका विकास’. इसलिए भाजपा पर किसी समाज का ठप्पा नहीं लगा है. वह सभी जाति समाज की पार्टी है. शाह ने वसुंधरा सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए भामाशाह योजना को सराहा. इससे पहले शाह ने पाली में ही अणुव्रत नगर में आयोजित शक्ति केन्द्र सम्मेलन में पाली, जालोर व सिरोही जिले के 501 शक्ति केन्द्रों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. शाह इसके बाद जोधपुर जाएंगे और वहां चार कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.ये भी पढ़ें- ‘2019 में देश की राजनीति उत्तरप्रदेश से नहीं, राजस्थान से तय होगी‘
The post हिंदी न्यूज़ – Addressed to OBC Conference in Pali पाली में ओबीसी सम्मेलन को किया संबोधित appeared first on OSI Hindi News.
0 Comments:
Post a Comment