जबकि इंग्लैंड दौरे पर दमदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए पहले तीन मैच खेलेंगे. पंत ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी फाइनल में दिल्ली की कप्तानी की थी. उनके (पंत) 4 अक्टूबर से शुरू हो रही वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने की उम्मीद है.
अनुभवी ईशांत शर्मा को इंग्लैंड सीरीज के बाद आराम दिया गया है, जिसमें उन्हें पांचवें टेस्ट के चौथे दिन टखने में चोट लग गई थी. जबकि टीम में नया चेहरा ऑलराउंडर प्रांशु विजयरान होंगे.
टीम: गौतम गंभीर (कप्तान), ध्रुव शोरे (उप कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), उन्मुक्त चंद, नीतीश राणा, हिम्मत सिंह, मनन शर्मा, पवन नेगी, हितेन दलाल, ललित यादव, नवदीप सैनी, गौरव कुमार, कुलवंत खेजरोलिया, सिमरजीत सिंह, प्रांशु विजयरान.दिल्ली का कार्यक्रम (मैच कोटला और पालम मैदान पर होंगे)
20 सितंबर को सौराष्ट्र से
21 सितंबर को हैदराबाद से
24 सितंबर को उत्तर प्रदेश से
26 सितंबर को ओड़िशा से
28 सितंबर को केरल से
2 अक्टूबर को आंध्र से
4 अक्टूबर को मध्यप्रदेश से
8 अक्तूबर को छत्तीसगढ़ से
The post हिंदी न्यूज़ – विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के कप्तान बने गौतम गंभीर appeared first on OSI Hindi News.
0 Comments:
Post a Comment