रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद शिवकुटी थाना क्षेत्र में रहते हैं और पास में रहने वाले दबंग हिस्ट्रीशीटर जुनैद से उनका मकान को लेकर विवाद भी था, जिसको लेकर पहले भी कई बार उनके बीच कहा सुनी हो चुकी थी. सोमवार सुबह जब रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद किसी काम से घर से बाहर निकले तभी पहले से घात लगाए बैठे दबंग हिस्ट्रीशीटर ने उनके ऊपर हमला बोल दिया, जिससे लहूलुहान होकर रिटायर्ड दरोगा अब्दुल समद मौके पर ही गिर पड़े. उसके बाद हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटों ने दरोगा पर लाठियों की बौछार कर दी. दरोगा को गंभीर हालत में बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन देर शाम रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद ने दम तोड़ दिया.
चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान आस-पास से गुजर रहे लोगों ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की. कुछ ने अपना रास्ता बदल दिया तो कई वारदात को अनदेखा करते हुए वहां से गुजर गए. बता दें कि रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर जुनैद का पुराना आपराधिक इतिहास है. वहीं एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें –सोलह श्रृंगार कर कान्हा के प्रेम में राधा बन गए ये रिटायर्ड इंजीनियर
संभल में प्रेमी जोड़ों को एक साथ देखकर लोगों ने की जमकर पिटाई
The post हिंदी न्यूज़ – इलाहाबाद: रिटायर्ड दरोगा की पीट-पीटकर हत्या, वारदात CCTV में कैद – Allahabad retired inspector beaten to death, live murder captured in CCTV appeared first on OSI Hindi News.
from Om Shree Infotech https://ift.tt/2NbRCye
0 Comments:
Post a Comment