
सीएम सड़कों पर उतर कर दुकानदारों से मिले और उन्हें साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया.
‘स्वच्छता ही सेवा’ का राष्ट्रीय स्तर पर 15 सितंबर से आगाज हुआ है. इस स्वच्छता अभियान को 2 अक्टूबर तक यानी गांधी जयंती तक चलना है. ऐसे में अभियान को आंदोलन का रूप देने के लिए सीएम रघुवर दास दूसरे दिन शहर के अरगोड़ा में सड़कों पर उतरे. उन्होंने कूड़ा भी साफ किया और लोगों से मिलकर सफाई रखने की अपील की. सीएम सड़कों पर उतर कर दुकानदारों से मिले और उन्हें इसके लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सभी को स्वच्छता के संकल्प को पूरा करना है.
स्वच्छता अभियान के लिए सीएम रघुवर दास और उनकी सरकार आरंभ से ही गंभीर है. रघुवर दास ने शपथ लेने के तुरंत बाद ही सफाई के लिए अपनी प्राथमिकता दिखाई थी. उन्होंने सफाई अभियान चलाया था. आज भी इस अभियान के प्रति उनकी प्राथमिकता देखी जा रही है. इस साफ सफाई अभियान में सीएम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग इसे अपनी जीवन शैली में शामिल कर लें तो फिर सरकारी एजेंसी का मुंह ताकने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
सीएम के इस व्यवहार की लोग सराहना कर रहे हैं. सीएम ने लोगों को साफ-सफाई को लेकर समझाया तो उन्हें अच्छा रेस्पांस मिला. लोगों ने साफ सफाई को लेकर सहयोगात्मक रुख दिखाया.
The post हिंदी न्यूज़ – सीएम ने आम जन से कहा: स्वच्छता को जीवन शैली में शामिल कर लें – CM asked the common people to include cleanliness in lifestyle. appeared first on OSI Hindi News.
0 Comments:
Post a Comment