
अभियंता दिवस समारोह में सुशील मोदी (फोटो साभार- ट्विटर)
Updated: September 15, 2018, 7:00 PM IST
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अत्यधिक बोझ के कारण बीपीएससी को नियुक्ति करने में कई-कई साल लग जा रहे हैं, इसलिए सरकार ने पुलिस, विश्वविद्यालय शिक्षकों आदि की बहालियों के लिए अलग-अलग आयोगों सहित सहायक अभियंताओं, पशु चिकित्सा पदाधिकारियों और चिकित्सा पदाधिकारियों आदि की नियुक्ति के लिए ‘बिहार तकनीकी सेवा आयोग’ का गठन किया है ताकि, जल्दी नियुक्तियां हो सकें.
मोदी ने कहा कि बिहार में पहले जहां मात्र 3-4 इंजीनियरिंग कॉलेज थे. एनडीए की सरकार राज्य के हरेक जिले में इंजीनियरिग कॉलेज की स्थापना करने जा रही है, जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.
अभियंता दिवस समारोह में संबोधन- बिहार में पहले जहां मात्र 3-4 इंजीनियरिंग कॉलेज थे। NDA की सरकार राज्य के हरेक जिले में इंजीनियरिग कॉलेज की स्थापना करने जा रही है। जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 15, 2018
उन्होंने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस के 15 वर्षों के कार्यकाल में अलकतरा घोटाला हुआ जिसमें विभागीय मंत्री के साथ ही कई अभियंताओं को भी जेल जाना पड़ा था. मगर एनडीए की सरकार के दौरान बिहार में सड़कों का जाल बिछाने और विकास को गति देने में इंजीनियरों का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
ये भी पढ़ें-
उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर नित्यानंद राय बोले-दूध और चावल किसी जाति विशेष का नहीं
बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं भोजपुरी सिनेमा की ये टॉप-5 अभिनेत्रियां
The post हिंदी न्यूज़ – मार्क्स के आधार पर होगी डॉक्टर और इंजीनियर की बहाली: सुशील मोदी-doctor-engineer will be appointed on marks basis in bihar, says sushil modi appeared first on OSI Hindi News.
0 Comments:
Post a Comment