
शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के चार अहम पदों के लिये मतदान किया गया था. जिसके परिणाम रविवार दोपहर आ गए हैं. कुल 5185 वोटों में लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.
News18Hindi
Updated: September 16, 2018, 12:44 PM IST
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुए छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट यूनिटी ने क्लीन स्वीप कर दिया है. एक बार फिर जेएनयू में लाल झंडे फहराए जा रहे हैं और लाल सलाम के नारे गूंज रहे हैं. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दूसरे नंबर पर रही है.
शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के चार अहम पदों के लिये मतदान किया गया था. जिसके परिणाम रविवार दोपहर आ गए हैं. कुल 5185 वोटों में लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. ऐसे में चारों सीटों पर लेफ्ट यूनिटी ने ही कब्जा जमा लिया है. फिलहाल औपचारिक घोषणा होना बाकी है. जेएनयू में लेफ्ट यूनिटी के लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
The post हिंदी न्यूज़ – JNUSU चुनावों में लेफ्ट यूनिटी ने किया फतह, ABVP दूसरे नंबर पर United Left won all four posts of JNUSU Except three, its 26 councillors registered victory appeared first on OSI Hindi News.
0 Comments:
Post a Comment