
धनबाद में आयोजित प्रदर्शनी मैच में मुख्य अतिथि यूपी के खेल मंत्री सह पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान.
मीडिया के एक सवाल के जवाब में चेतन चौहान ने क्रिकेटर रवि शास्त्री पर तंज कसते हुए कहा कि वह कमेंटेटर हैं. वे कमेंट्री बॉक्स में अच्छे लगते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 1 – 4 से टेस्ट श्रृंखला गंवाने पर चेतन चौहान ने कोच रवि शास्त्री पर तंज कसा. हालांकि भारत की हार के बावजूद उन्होंने इंग्लैंड के साथ खेले गए टेस्ट क्रिकेट सीरीज में भारत के प्रदर्शन को ठीक-ठाक बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब नहीं रही और आखिरी टेस्ट के दूसरे इनिंग में रन भी नहीं बना पाई. इसी कारण हार हुई.
हार के बाद कोच बदलने को लेकर उठ रहे सवाल पर चौहान सीधे कुछ भी कहने से बचते रहे. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि रवि शास्त्री कमेंट्री करते वक्त अच्छे लगते हैं. चेतन चौहान ने केंद्र सरकार की खेल नीति और खेल मंत्री की तारीफ की. साथ ही धनबाद में दिसंबर तक स्टेडियम बन जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि मंत्री अमर बाउरी की मौजूदगी में उनकी मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी धनबाद के स्टेडियम के विषय पर चर्चा हुई.
The post हिंदी न्यूज़ – रवि शास्त्री कमेंट्री बॉक्स में ही अच्छे लगते हैं: चेतन चौहान – Ravi Shastri looks good only in the commentary box: Chetan Chauhan appeared first on OSI Hindi News.
0 Comments:
Post a Comment