
उपेंद्र कुशवाहा ( न्यूज 18 फोटो)
इसे समझने के लिए कुशवाहा के बयान की टाइमिंग को देखना चाहिए. जैसे ही एनडीए के भीतर 20-20 फॉर्मूले के आधार पर रालोसपा को सिर्फ दो लोकसभा सीट देने की खबर आई, कुशवाहा की पार्टी ने इसे भ्रामक बताया. ठीक इसके अगले दिन उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली से पटना लौटे और पार्टी कार्यालय में ये बयान दिया.
कुशवाहा ने ये भी कहा कि दो सीट पर मानने का सवाल ही नहीं पैदा होता और इस फॉर्मूले को भी एनडीए के ही किसी नेता ने लीक किया है. यहीं पर नरेंद्र मोदी को पीएम नहीं बनने देने वाले बयान का राज छिपा है. कुशवाहा ने ये बयान देकर ये भी जता दिया कि रालोसपा का वोट बैंक बीजेपी और नरेंद्र मोदी के ही काम आएगा और दूसरा ये कि बिहार एनडीए के भीतर कुछ लोग ऐसा होता हुआ देखना नहीं चाहते.
मतलब रालोसपा को एनडीए से बाहर करने की साजिश हो रही है. अब रालोसपा और बीजेपी के अलावा एनडीए में दो ही घटक दल बचते हैं जिनके खिलाफ या जिनके नेताओं की ओर कुशवाहा इशारा कर रहे थे. ये हैं नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाईटेड) और राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी. लोजपा के साथ कुशवाहा की न तो दुश्मनी है न दोस्ती. इसका कारण दोनों की बुनियादी राजनीति और आधार का अलग होना भी है.दूसरी ओर नीती कुमार के साथ उपेंद्र कुशवाहा के रिश्ते जगजाहिर हैं. दोनों में कभी नहीं बनी और राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नीतीश और कुशवाहा एक साथ रह ही नहीं सकते. तो क्या ये माना जाए कि कुशवाहा जेडीयू या इसके नेताओं की ओर इशारा कर रहे थे?
The post हिंदी न्यूज़ – Upendra Kushwaha hints nitish kumar does not want to see narendra modi as prime minister after next lok sabha election, तो क्या नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम नहीं देखना चाहते appeared first on OSI Hindi News.
from Om Shree Infotech https://ift.tt/2N6ZelB
0 Comments:
Post a Comment