मसूरी शहर के कोल्हूखेत के पास मलबे में तीन मजदूर दब गए. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे. मलबे में दबे तीनों मजदूरों को बाहर निकाला गया. घटना में एक महिला मजदूर की मौत हो गई है. दोनों घायलों को पुलिस ने हायर सेंटर रेफर किया है. पुलिस ने बताया कि कोल्हूखेत के पास डोम गांव में निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान मलबा मजदूरों में गिर गया. मृतक महिला मजदूर अंजनी दरभंगा बिहार की रहने वाली है. घायल हर्ष और नागेंद्र मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
The post हिंदी न्यूज़ – निर्माण कार्य के दौरान गिरा मलबा, महिला मजदूर की मौत – Woman labor death in debris fall in mussoorie. appeared first on OSI Hindi News.
0 Comments:
Post a Comment